KBC 15: पच्चीस लाख के लिए पूछे गए इस सवाल का वर्षा नहीं दे पाईं जवाब

KBC 15: पच्चीस लाख के लिए पूछे गए इस सवाल का वर्षा नहीं दे पाईं जवाब

सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में जबलपुर, मध्य प्रदेश की कंटेस्टेंट वर्षा तारा सरावगी हॉट सीट पर आईं. अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वो उनकी पत्नी जया बच्चन के शहर से हैं. पोलियो से पीड़ित वर्षा को हॉट सीट पर बैठते हुए होने वाली तकलीफ देख अमिताभ बच्चन ने ये भी कहा कि अगर वो इस शो में कुछ साल पहले आती, तो वो जरूर उन्हें उठाकर हॉट सीट पर बिठाते. 25 लाख के लिए पूछे गए सवाल के जवाब से अनजान वर्षा ने 12 लाख 50 हजार के साथ खेल क्विट करने का फैसला लिया.

वर्षा से पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार थे-

1000 रुपये के लिए सवाल

इनमें से किस पेशे के व्यक्ति को आमतौर पर सरकार द्वारा जारी बंदूक दी जाती है?

A. डॉक्टर

B. स्टॉक ट्रेडर

C. वकील

D. पुलिसकर्मी

सही जवाब -D

10,000 रुपये के लिए पूछा गया सवाल

आमतौर पर, इनमें से किस खेल में कोई भी खिलाड़ी हेलमेट नहीं पहनता है?

A. क्रिकेट

B. मोटर रेसिंग

C. हॉकी

D. कबड्डी

सही जवाब- D

1,60,000 रुपये के लिए पूछा गया सवाल

आमतौर पर हर साल एक बैच में अधिकतम कितने उम्मीदवारों को आईएएस अधिकारी के रूप में चुना जाता है?

A. 180

B. 760

C. 40

D. 500

सही जवाब – A. 160

3,20,000 रुपये के लिए पूछा गया प्रश्न

इनमें से किसका गठन पहली बार 1992 में श्रीमती जयंती पटनायक की अध्यक्षता में किया गया था?

A. वित्त आयोग

B. राष्ट्रीय महिला आयोग

C. चुनाव आयोग

D. महिला प्रतिस्पर्धा आयोग

सही जवाब – B

25 लाख के लिए पूछा गया सवाल

इनमें से इंग्लिश क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान का जन्म भारत में नहीं हुआ था?

A डगलस जार्डिन

B कॉलिन काउड्रे

C सी. नासिर हुसैन

D टेड डेक्सटर

सही जवाब D

Leave a Reply

Required fields are marked *